खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक को ज्ञापन सौप मुलभुत समस्याओं के समाधान की लगाईं गुहार

आज पार्षद भारती राम सूर्यवंशी के पति राम सूर्यवंशी ने मा. विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी (अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक) से मिलकर उनको वार्ड की समस्या से अवगत कराया, उन्होंने कहा कि ( भिलाई 3 नगर निगम ) की मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते जनता को गंभीर परेशानियां हो रही हैं । मुख्य समस्याएं इस प्रकार हैं:

  • पानी की आपूर्ति में बाधा: मोटर जलने के कारण महीनों तक मरम्मत नहीं हो पा रही, जिससे जनता को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
  • स्ट्रीट लाइट की समस्या: कई महीनों से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं, जिससे वार्डों में अंधेरा छाया हुआ है। इससे सुरक्षा और अपराध की आशंका बढ़ गई है।
  • साफ-सफाई का अभाव: निगम में फंड की कमी के कारण सफाई कार्य ठप पड़ा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ रहे हैं।
  • लंबे समय से वंचन: पिछले दो वर्षों से ये सुविधाएं प्रभावित हैं, जिससे पार्षदों और जनता दोनों को कष्ट हो रहा है।

इन्ही सभी समस्याओं के मद्देनजर विधायक को आवेदन देकर निगम को फंड दिलाने का आग्रह किया । साथ ही, जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, आज देवबलोदा में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में भाग नहीं लिया और घोषणा की है कि जब तक मूलभूत सुविधाओं की समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक पार्षद भारती राम सूर्यवंशी किसी भी लोकार्पण या इसी प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगी ।

Related Articles

Back to top button