खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियास्वास्थ्य/ शिक्षा

निखिल सुंदरानी की खोज 9 वर्षीय पंडवानी गायिका बेबी हिना साहू

हिना साहू 9 वर्षीय पंडवानी गायिका ग्राम जरोद भाटापारा छत्तीसगढ़ की काम उम्र की गायिका है जो गुरु कबीर साहेब की जन्म कथा और भक्ति गीतों की रिकॉर्डिंग सुंदरानी स्टूडियो में निर्माता निर्देशक निखिल सुंदरानी ने यूट्यूब के प्रसारण हेतु निर्माण किया। गौरतलब यह है की निखिल सुंदरानी ने सबसे काम उम्र में विगत 6 वर्ष से छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति और लोक कला की सैकड़ो ग्रामीण अंचलो से खोज करते आ रहे है तीज तिहार , भक्तिन कर्मा माता , परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा , बूढ़ा देव , माँ दुर्गा के सैकड़ो गीत संगीत गायन कथाओ को अपने यूट्यूब के माध्यम से प्रसारण कर चुके है इस संकला में युवा निर्माता ने छत्तीसगढ़ के सबसे काम उम्र की पंडवानी गायिका बेबी हिना साहू को भी निर्देशन देकर पूरी दुनिया में लोकप्रियता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
निखिल सुंदरानी ने मीडिया को अवगत कराया की कबीर सात संग में बड़े जरोद भाटापारा की निवासी हिना साहू गीत संगीत नित्य कला में बेहतरीन अदाकारा है

Related Articles

Back to top button