छत्तीसगढ़

पंडालों में जाकर बिल्लू बिलासपुरिया दे रहा स्वच्छता का संदेश।

पंडालों में जाकर बिल्लू बिलासपुरिया दे रहा स्वच्छता का संदेश।

उत्सव के दौरान स्वच्छता बनाए रखने और जनजागरुकता के लिए निगम कर रहा प्रयास

स्वच्छ गणेश पंडाल के लिए प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही हैं

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। स्वच्छता में देश में दूसरे नंबर पर आने के बाद नगर निगम बिलासपुर इसे जनआंदोलन बनाने की दिशा में जुट गया हैं। नागरिकों में स्वच्छता को आदत और संस्कार के रुप में तब्दील करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा हैं। इसी तारतम्य में निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर बिलासपुर निगम के स्व्च्छता का शुभंकर बिल्लू बिलासपुरिया शहर के सभी गणेश पंडालों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहा हैं। बिल्लू बिलासपुरिया गणेश पंडाल में पहुंचकर समितियों को गणेश उत्सव के दौरान स्वच्छता बनाए रखने और स्वच्छता के मापदंडों का पालन करने की अपील कर रहा है। इसके अलावा पंडाल पहुंचने वाले नागरिकों से भी स्वच्छता में अपनी सहभागिता देने की अपील बिल्लू बिलासपुरिया द्वारा अपने अंदाज में किया जा रहा है।

विदित हैं कि नगर निगम बिलासपुर ने स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 के तहत शहर भर के गणेश पंडालों के मध्य स्वच्छता को लेकर एक प्रतियोगिता रखी हैं,जिसमें जो पंडाल स्वच्छता के मापदंड में शत प्रतिशत खरा उतरेगा उसे ईनाम दिया जाएगा। इसके लिए तीन वर्ग तय किए गए हैं जिसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय शामिल है। बिल्लू बिलासपुरिया द्वारा प्रतियोगिता को लेकर भी समिति और नागरिकों जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button