आकाशीय बिजली गिरने के दौरान हुए मृत्यु पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने जताया शोकमृतकों के परिजनो को सहायता राशि देने कलेक्टर से बात कर, घायल हुए व्यक्तियों के उचित ईलाज हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।

आकाशीय बिजली गिरने के दौरान हुए मृत्यु पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने जताया शोक
मृतकों के परिजनो को सहायता राशि देने कलेक्टर से बात कर, घायल हुए व्यक्तियों के उचित ईलाज हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट /
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुंआपाली निवासी में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों सोनिया नेती, सुरेखा नेती की मृत्यु होने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया एवं घायल हुए व्यक्तियों गीता उईके, पार्वती यादव, कुंवरनीति, दरसबाई के उत्तम स्वास्थ्य हेतु ईश्वर से कामना की। श्री कौशिक ने मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत सहायता राशि हेतु कलेक्टर को निर्देश दिया है साथ ही घायल हुए व्यक्तियों की समुचित ईलाज हेतु विकास खंड चिकित्सा अधिकारी एवं ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सकों को निर्देश दिए इस मौके पर उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ितों को जल्द मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे इस आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं। कौशिक ने तत्काल प्रभाव से मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि का अनुदान देने का निर्देश दिया है l