भिलाई चरोदा में वार्ड 09 शीतलापारा में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन
वार्डवासियों की मांग पूरी

भिलाई चरोदा में वार्ड 09 शीतलापारा में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन
भिलाई चरोदा निगम के वार्ड 09 शीतलापारा में बहुप्रतीक्षित नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन एवं ध्वजारोहण पार्षद कुसुम विपिन चंद्राकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा भिलाई 3 मंडल अध्यक्ष वरुण यादव, सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, मंडल महामंत्री श्यामसुंदर जायसवाल, समीर अग्रवाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भेमेश्वरी पटेल, सहायिका ममता पटेल, सीमा जंघेल, कुमारी पटेल, कृष्ण कुमार सोनी, तोरण सोनी, महेंद्र साहू, रंभा यादव, माधुरी वर्मा, मीनाक्षी सोनी, रानी वर्मा, अनुपमा विश्वकर्मा, चंपा पटेल, राधिका हरदेल, कमला वर्मा, दीप पटेल, प्रेम यादव, राधे साहू सहित क्षेत्र के वरिष्ठजन उपस्थित थे।
वार्डवासियों की मांग पूरी
पिछले 15 वर्षों से वार्डवासियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की मांग की जा रही थी, जो अब इस उद्घाटन के साथ पूर्ण हुई। स्थानीय निवासियों ने पार्षद कुसुम विपिन चंद्राकर को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस केंद्र के शुरू होने से क्षेत्र के नन्हे बच्चों को शिक्षा और पोषक आहार उपलब्ध होगा, साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
सामुदायिक प्रभाव
यह आंगनबाड़ी केंद्र क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देगा। बच्चों के लिए पोषक आहार और प्रारंभिक शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे, जबकि महिलाओं को स्वास्थ्य जागरूकता और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी और सहायता प्राप्त होगी।