केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बस्तर में फहराया तिरंगा, वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलितोखन साहू के नेतृत्व में बस्तर ने 79वां स्वतंत्रता दिवस भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बस्तर में फहराया तिरंगा, वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि
तोखन साहू के नेतृत्व में बस्तर ने 79वां स्वतंत्रता दिवस भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया
बस्तर जिले के लालबाग मैदान में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जनता के नाम संदेश वाचन किया।
समारोह में शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह की भव्यता को और बढ़ा दिया।
इस अवसर पर तोखन साहू ने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे शहीदों के त्याग और बलिदान को स्मरण कर संकल्प लेने का अवसर है। हमें एक विकसित, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में मिलकर योगदान देना होगा।”
इससे पूर्व, जगदलपुर स्थित अमर वाटिका में श्री साहू ने अमर जवान स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, महापौर संजय पांडेय, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुन्दरराज पी, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगदलपुर स्थित सर्किट हाउस परिसर में भी श्री साहू ने ध्वजारोहण कर सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।