छत्तीसगढ़

अंतरराज्यीय शराब तस्करों पर पुलिस ने कसी नकेल, 35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ चार पहिया वाहन भी जप्त

अंतरराज्यीय शराब तस्करों पर पुलिस ने कसी नकेल, 35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ चार पहिया वाहन भी जप्त

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- 15 जनवरी बुधवार की सुबह डोंगरगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें उन्होंने एक राज्य से दूसरे राज्य में सप्लाई हो रही 35 पेटी अवैध शराब सहित एक चार पहिया वाहन जप्त किया। डोंगरगढ़ पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा, उपमहानिरीक्षक रतनलाल डांगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी एस ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ चन्द्रेश ठाकुर के दिशा निर्देश पर जिलों में चलाये जा रहे अवैध शराब को जप्त करने की मुहिम में आज सुबह थाना प्रभारी डोंगरगढ़ एलेक्जेंडर किरो एवं थाना स्टॉफ के द्वारा अंतरराज्यीय शराब तस्करों से अवैध शराब परिवहन करते हुए नीचे मंदिर पार्किंग के पास लाखों रुपये की अवैध शराब जप्त की गई। दो अज्ञात आरोपी महाराष्ट्र पासिंग का एक चार पहिया वाहन स्कार्पियो क्रमांक एम एच 18 एस 1598 मे मध्यप्रदेश की शराब परिवहन कर रहे थे पुलिस की कार्यवाही के चलते दोनों अज्ञात आरोपी वाहन छोड़कर भाग गए और पुलिस को उनके वाहन से 20 पेटी गोवा एवं 15 पेटी ऑफिसर चॉइस की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जप्त 35 पेटी शराब में कुल 1720 पौव्वा बरामद हुए हैं जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 88 हजार रुपये आंकी गई है वहीं वाहन की कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है। फरार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश की जा रही हैं। इस कार्य मे सहायक उपनिरीक्षक जयमल उइके, प्रधान आरक्षक चंद्रभुवन मंडावी, शरद युनूस, मुखती यादव, धर्मराज मरकाम एवं चालक दीपक बघेल की भूमिका सराहनीय रही।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button