छत्तीसगढ़

400 परिवारों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक से की मुलाक़ात।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सभी समस्या सुनकर हरसंभव सहयोग का करने का दिया आश्वासन दिया

400 परिवारों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक से की मुलाक़ात।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सभी समस्या सुनकर हरसंभव सहयोग का करने का दिया आश्वासन दिया

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
रेलवे की कार्यवाही से प्रभावित कोचिंग डिपो/बिलासपुर के लगभग 400 परिवारों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक से मुलाक़ात कर अपनी समस्या साझा की।
रेलवे द्वारा प्रस्तावित नए R.O.R. लाइन निर्माण कार्य के अंतर्गत इन परिवारों के मकान तोड़े जाने की सूचना मिलने से सभी बेहद चिंतित और परेशान थे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने उनकी पीड़ा और भावनाओं को समझते हुए, संय स्थानों में रहने की व्यवस्था करबे हेतु कलेक्टर बिलासपुर से चर्चा कर DRM रेलवे बिलासपुर से सीधे चर्चा करके समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया साथ ही चर्चा के दौरान कार्यवाही पर कुछ समय का मोहलत दिलाने का आग्रह किया, ताकि प्रभावित परिवारों को अचानक बेघर न होना पड़े। साथ ही, इन परिवारों के लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक वैकल्पिक स्थल उपलब्ध कराने की मांग भी रखी गई। श्री कौशिक ने प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुलाकात के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने इस पहल और संवेदनशीलता के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button