छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भी ‘वोट की चोरी’ का मुद्दा, भूपेश बघेल ने लगाया आरोप, तो अजय चंद्राकर ने कह दी बड़ी बात

रायपुर: देशभर में कांग्रेस का ‘वोट चोरी’ मुद्दा गरमाया हुआ है। सबसे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने विभिन्न राज्यों में वोटों की हेराफेरी कर चुनाव परिणाम प्रभावित किए हैं और इसमें केंद्रीय चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध है। राहुल गांधी अपने दावों के समर्थन में आंकड़े और तथ्य भी पेश करते दिखे।यह विवाद बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ा है, जिसका ‘इंडिया’ गठबंधन विरोध कर रहा है। वहीं अब ये विवाद छत्तीसगढ़ में भी पहुंच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के कुरूद विधानसभा में भी वोट चोरी हुई है। यहां ढाई सौ मतदाता फर्जी मिले।

Related Articles

Back to top button