सालो से चला आ रहा है नोटिस देने का खेल.. लेकिन कार्यवाही नहीं… CMO की अनदेखी से नाराज मुंगेली वासी…बाजार में भीड़ और अव्यवस्था बरकरार…

सालो से चला आ रहा है नोटिस देने का खेल.. लेकिन कार्यवाही नहीं… CMO की अनदेखी से नाराज मुंगेली वासी…बाजार में भीड़ और अव्यवस्था बरकरार…
मुंगेली //28 जुलाई को दिए गए नोटिस के बावजूद प्रशासन नाकाम त्योहारी भीड़ के बीच नगर पालिका ने दो दिन में सड़क किनारे से सब्जी/फल ठेले हटाने का आदेश दिया था, पर 4 अगस्त तक न दुकानदारों पर असर दिखा, न किसी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई नज़र आई।
नगर में नए CMO होरी लाल ठाकुर के आने के बाद लोगों को थी सख़्ती की आस थी मगर उनकी अनदेखी से नागरिकों में निराशा बढ़ती दिखी सड़कों पर लगने वाले सब्जी ठेले दुकानों के सामने लगने वाले अतिक्रमण ज्यों के त्यों—यातायात जाम, दुर्घटनाओं की आशंका और बाजार में रोज़ की दिक्कतें बदस्तूर जारी दिख रहा है
9/4/2025 की परिषद बैठक में बड़ा बाजार सब्ज़ी मार्केट में ही ठेला लगाने का आदेश था—अनदेखी पर सामान जब्त करने और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी, पर अब तक निष्क्रियता के हाथों में धरी दिखाई दे रही है
अभी भी बाजार हाट की व्यवस्था को देख दुकानदार, राहगीर—सभी परेशान “प्रशासनिक सख़्ती कब, कार्रवाई कब?” अब यही सबसे बड़ा सवाल बना हुआ ।