छत्तीसगढ़

चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली कामयाबी।

चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली कामयाबी।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
♦️ गेमर्स कम्प्यूटर दुकान से कम्प्यूटर गेम, सीपीयू एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान किये थे चोरी।

♦️ चोरी किये गये मषरूका किमती 40000रू. का बरामद।

♦️ प्रकरण में विधि से संघर्षरत् दो नाबालिक गिरफ्तार।

♦️ नाबालिकों को किषोर न्यायालय किया गया पेष।
नाम आरोपी:-
विधि से संघर्षरत् दो नाबालिक।

विवरण – प्रार्थी इंदल सिंह गुरू पिता स्व. उदल सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी बंधवापारा सरकण्डा थाना सरकण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मुक्तिधाम रोड सरकण्डा में गेमर्स माल के नाम से दुकान चलाता है कि दिनांक 26.07.2025 के रात्रि करीब 11.00 बजे दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था, दिनांक 27.07.2025 के सुबह कर्मचारी दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था जो फोन कर बताया तब वह जाकर देखा तो दुकान अंदर रखी एक नग सीपीयू, एक प्लेस्टेशन एवं कम्प्यूटर का अन्य सामान कुल किमी 40,000रू. का नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन किया जाकर संदेही की पतासाजी हेतु मुखबीर तैनात कर पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि डबरीपारा निवासी नाबालिक बालक द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर चोरी किया है, उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर संदेही को तलब कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा विधि से संघर्षरत् नाबालिक बालकों को परिजनों के साथ तलब कर पूछताछ करने पर दिनांक 26.07.2025 के रात्रि में दुकान से कम्प्यूटर गेम एवं अन्य सामान किमती 40000रू. का मशरूका चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी का मशरूका बरामद कराये जिसे जप्त कर नाबालिक बालकों को विधिवत् किशोर न्यायबोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button