तोरवा /पुलिस का अवैध गांजा बिक्री करने वालों पर तगडा ’’प्रहार‘‘

तोरवा /पुलिस का अवैध गांजा बिक्री करने वालों पर तगडा ’’प्रहार‘‘
🚨 4.500 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
🚨आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी रज्जब खान पिता स्व. नूर खान उम्र 27 साल पता नवापारा पोड़ी थाना सकरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह भापुसे द्वारा जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अवैध गांजा बिक्री करने वालों को पकड़ने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) निमितेश सिंह के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे मजबूत मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन गेट नंबर 3 के सामने एक व्यक्ति काले रंग के बिट्टू बेग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेलवे स्टेशन गेट नंबर 3 के पास से घेराबंदी कर व्यक्ति को पकड़ा गया आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम रज्जब खान पिता स्व. नूर खान उम्र 27 साल पता नवापारा पोड़ी थाना सकरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ बताया जिनके कब्जे से 4.500 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।