छत्तीसगढ़
आमागोहन में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर 2 अगस्त को

आमागोहन में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर 2 अगस्त को
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट, 1 अगस्त 2025/जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत लगाये गये शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण, मांग के संबंध में की गई कार्यवाही के साथ ही विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के संबंध में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन कोटा ब्लॉक के आमागोहन में 2 अगस्त को सवेरे 11 बजे से किया जाएगा। शिविर के लिए विकासखण्ड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोटा को नोडल अधिकारी तथा सीईओ जनपद पंचायत, कोटा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित समय में शिविर स्थल पर विभागीय जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए है।