छत्तीसगढ़
आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार।

आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
♦️ मृतिका के स्वास्थ्य खराब होने पर नहीं कराता था ईलाज एवं अनपढ़ कहकर आये दिन करता था प्रताड़ित।
♦️ प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने किया आत्महत्या।
♦️ आरोपी ने स्वयं किया था घटना की रिपोर्ट।
♦️ आरोपी को गिर. कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी:-
अंकित उर्फ निक्कू देवांगन पिता अशोक देवांगन उम्र 26 वर्ष निवासी श्याम नगर लिंगियाडीह, बजरंग मंदिर के पास, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग.।