छत्तीसगढ़

एक माह पूर्व चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।*

एक माह पूर्व चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ प्रार्थी के घर सोने चांदी के जेवर सहित नगदी किये थे चोरी।

♦️ चोरी किये मषरूका किमती 10000रू. बरामद।

♦️ प्रकरण में विधि से संघर्षरत् नाबालिक सहित एक आरोपी गिरफ्तार।

♦️ आरोपी को गिर. कर न्यायालय किया गया पेश।

नाम आरोपी:-
उत्तम साहू उर्फ सिद्धू पिता राजेन्द्र साहू उम्र 19 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास भाठापारा खमतराई, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर

एवं विधि से संघर्षरत् नाबालिक।

विवरण –
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया खुशबू जायसवाल पति राम अवतार जायसवाल उम्र 3 वर्ष निवासी खमतराई काली मंदिर के पास थाना सरकण्डा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किराना दुकान चलाती है जो दिनांक 17.06.2025 के दोपहर 02.00 बजे करीब अपने घर से खाना खाकर घर में ताला लगाकर दुकान चली गई थी रात्रि करीब 10.00 बजे अपने घर वापस आई तो देखी कमरे अंदर रखे आलमारी का ताला टूटा हुआ था सामान अस्त व्यस्त पड़ा था आलमारी मंे रखे पुरानी चांदी का पायल, बिछिया, सोने का कान का टाप्स, एवं नगदी रकम 2100 रू. कुल किमती करीब 10000रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान आज दिनांक 01.08.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति सोने चांदी के जेवर रखा है बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर संदेही को तलब कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा मौके पर घेराबंदी कर विधि से संघर्षरत् नाबालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी उत्तम साहू उर्फ सिद्धू के साथ मिलकर खमतराई में दिनांक 17.06.2025 को सुने मकान में चोरी करना बताये जो उक्त प्रकरण की मशरूका होना पाये जाने से आरोपी उत्तम साहू को उसके सकुनत पर घेराबंदी कर पकड़कर चोरी गई मशरूका सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम जुमला किमती 10000रू. बरामद कराया जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं नाबालिक बालक को विधिवत् बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button