छत्तीसगढ़
शनिचरी बाजार वाल्मिकी चौक के पास चाकू लेकर आने जाने वालों को डराने वाला आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।जप्त हथियार – 01 नग लोहे का धारदार चाकू ।नाम आरोपी :-

शनिचरी बाजार वाल्मिकी चौक के पास चाकू लेकर आने जाने वालों को डराने वाला आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
जप्त हथियार – 01 नग लोहे का धारदार चाकू ।
नाम आरोपी :-
- मंथन दुबे पिता धर्मेन्द्र दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी खमतराई निखील आश्रम आवास ब्लाक-ई मकान नं. – 24 थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग.
गिरफ्तारी दिनांक- 29.07.25 मुखबीर मोबाईल से सूचना मिली कि मंथन दुबे के द्वारा शनिचरी बाजार वाल्मिकी चौक के पास चौक में एक धारदार लोहे का चाकू को लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों डरा धमका रहा है कि मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी मंथन दुबे पिता धर्मेन्द्र दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी खमतराई निखील आश्रम आवास ब्लाक-ई मकान नं. – 24 थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग को पकड़ा गया जिसके पास लोहे का धारदार एक चाकू मिला जिसके संबंध में धारा 94 बी. एन. एस.एस के नोटिस दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो नोटिस पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये जाने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अप. क. – 378 / 25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय, सउनि भोलेनाथ तिवारी, हमराम स्टॉफ आर. रत्नाकर सिंह राजपूत एवं राधारमण का विशेष योगदान रहा है।