छत्तीसगढ़

सट्टोरिया के विरुद्ध सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई

सट्टोरिया के विरुद्ध सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट /सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा मुंगेली नाका चौक क्षेत्र में दबिश देकर शैलेश कुमार कश्यप पिता रामशरण कश्यप उम्र 49 वर्ष निवासी तिफरा को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगद राशि जब्त की गई है।

उक्त आरोपी के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर सट्टा गतिविधियों में लिप्त था। ऐसे व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं जिनके विरुद्ध भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही आरोपी के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button