केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, किया ऑडिटोरियम स्थल का निरीक्षण और वृक्षारोपण

केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, किया ऑडिटोरियम स्थल का निरीक्षण और वृक्षारोपण
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली। यह बैठक होटल पार्क एवेन्यू के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें शहर की शहरी विकास योजनाओं और अधोसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सिटी) श्रीमती भावना शर्मा, यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, श्रीमाधोपुर के अधिशासी अधिकारी अशोक चौधरी, लोसल की अधिशासी अधिकारी श्रीमती ममता चौधरी, एवं नगर परिषद सीकर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान श्री साहू ने सीकर शहर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें तेजी से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जनभागीदारी को प्राथमिकता देने और परियोजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने का भी सुझाव दिया।
इसके पश्चात मंत्री ने सीकर शहर में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम भवन का निरीक्षण किया और निर्माण स्थल पर “माँ के नाम” एक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लीलावती साहू एवं परिजनों ने भी वृक्षारोपण कर इस अभियान में भागीदारी निभाई।
श्री साहू ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, यह हर नागरिक का कर्तव्य है। वृक्षारोपण जैसे कार्यों के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों को एक हरित और सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं।”