खास खबर

साल्हेवारा अंचल में आज मिला तीसरा कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग से

साल्हेवारा अंचल में आज मिला तीसरा कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग से

साल्हेवारा:–लंबे समय से कोरोना संक्रमण से अछूता रहा साल्हेवारा अंचल की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है अंचल के लोगो मे भी व दहशत का माहौल व्याप्त है हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है कल व आज में लगातार 2 पॉजिटिव मरीजो की पहचान हुई है आज जो पॉजिटिव मरीज मिला है उसने राजनांदगाओं में अपनी कोरोना जांच स्वयम होकर करवाई थी ऐसा सूत्रानुसार पता चला है और वह कर्मचारी बकरकट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ था व अपनी नियमित ड्यूटी मध्यप्रदेश छत्तीशगढ़ की सीमा चेक पोस्ट पर अपने अन्य सहकर्मियों व अन्य विभाग के कर्मचारियो के साथ दे रहा था वह आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया ऐसे में प्रश्न ये उठता है कि उसके साथ ड्यूटी करने वाले कर्मचारीगण भी कही न कही उसके संपर्क में आये होंगे इतना ही नही यह कर्मचारी राजनांदगाओं मोतीपुर का निवासी भी है व इसी दरमियान घर भी आता जाता था व बकरकट्टा में भी सामूहिक रूप से तीन चार कर्मचारी एक साथ एक रूम को शेयर करते थे ऐसे में इसके संपर्क में आने रहने वाले लोगो को नजरअंदाज नही किया जा सकता।लोगो का कहना है कि मामला अभी तक पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग का है व चेक पोस्ट खादी में होने से पूरे साल्हेवारा व ग्राम खादी के लोगो का एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट अतिशीघ्र होना चाहिए व पूरी प्राथमिकता के साथ शीघ्र ही रिपोर्ट आनी चाहिए जिससे संक्रमण फैल न सके व मरीजो की ट्रेवल हिस्ट्री व सामाजिक सम्बन्धो की हिस्ट्री खंगालते हुवे संदिग्ध का तुरन्त सैम्पल लेकर जांच में भेजा जाए।स्थिति बद से बदतर होती जा रही है आज इस अंचल में सार्वभौमिक सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित था लेकिन ऐसा कहि भी प्रतीत नही हुवा की संवेदनशील व जिम्मेदार लोगो को छोड़कर किसी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रति जिम्मेदारी से पालन किया हो।पुलिस थाना वालो ने पूर्व में एक जवान के पॉजिटिव पाए जाने से सूचना पाते ही थाना में अंदर से ताला लगाकर पूरा थाना व कालोनी होम क्वारनटाइन हो चुकी है न अंदर से कोई बाहर न बाहर से कोई एंड आ जा सकता है ऐसे में बाहर की व्यवस्था व शिकवा शिकायत कौन देखे मोहगांव थाना भी यंहा से 22 किलोमीटर की दूरी पर है,बांसभीरा में 4 दिन पूर्व एक व्यक्ति हरिलाल के आत्महत्या कर लेने पर मोहगांव पुलिस को सूचना देने के उपरांत भी ग्रामीणों ने घण्टो इंतजार किया इंतजार में उनकी आंखें थक गई ऐसे में लॉक डाउन का पालन व अन्य व्यवस्था हेतु वैकल्पिक तगड़ी व्यवस्था का किया जाना भी जरूरी है।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज फिर 20 लोगो का सैम्पल लिया है व पूर्व में भी लगभग 69 लोगो का सैम्पल लेकर गई है जिसमे सम्भवतः 30-35 लोगो की रिपोर्ट में एक पॉजिटिव पाया गया था बाकी की रिपोर्ट आना बाकी है।स्थानीय लोगो की बलपूर्वक मांग है कि पूर्व की भांति प्रशाशन को अलर्ट होने की आवश्यकता है व कंटेन्मेंट ज़ोन होने,व लॉक डाउन होने के बाद भी वो सारी बातें नदारद है जो पहले हुवा खरती थी आसपास का पूरा एरिया इधर मध्यप्रदेश में दमोह कचनारी के आसपास साल्हेवारा से 6 से 15 किलोमीटर की दूरी में भी कोरोना संक्रमण जबरदस्त फैला हुवा है व कृषि,व्यापार व अन्य लेन देन हेतु लोगो का आना जाना भी होता रहता है यंही क्या कमी रह गई है जो उधर से भी संक्रमण का खतरा बुरी तरह से बना हुवा है।साल्हेवारा में जिस दिन पहला कोरोना मरीज मिला था उसके बाद के अन्य गाओ के लोग साल्हेवारा के लोगो को हिकारत भरी व छूत भरी नजरो से देख रहे हैं व सूत्रों से व गांव वालों की चर्चा से ये भी जानकारी प्राप्त हुई है कि खुद साल्हेवारा के लोगो के जो खेत दूसरे ग्रामो की सीमा पर पड़ते हैं उन्हें दूसरे ग्रामो के लोगो ने खदेड़ भी दिया कि हमारे गांव तरफ मत दिखो जबकि खेत व गांव में कोसो दूर की दूरी रही व सूत्र यह भी बताते है कि अन्य गांव वालों ने पथराव भी किया था व साल्हेवारा के किसानों को वापिस होने विवश भी कर दिया जबकि आसपास के गांव के लोग दारू खरीदने व समोसा, सब्जी बेचने के बहाने साल्हेवारा आना जाना कर ही रहे है।साल्हेवारा क्षेत की सीमाएं रोड बन्द है उसके बावजूद।बहुत बुरी स्थिति है व प्रशाशन की कडाई व लोगो की जागरूकता की फिर से गम्भीर जरूरत आन पड़ी है।।

Related Articles

Back to top button