मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने ली बैठक

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने ली बैठक
शैक्षिक गुणवत्ता, निरीक्षण व्यवस्था, पोषण योजना व नवाचारों पर दिए निर्देश कवर्धा, 18 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा जिले की शैक्षिक व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर. वर्मा ने आज जिला शिक्षा कार्यालय में समस्त सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं खंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक ली। बैठक में सहायक संचालक श्री यू.आर. चंद्राकर, श्री डी.जी. पात्रा, श्री एम.के. गुप्ता, समग्र शिक्षा के डीएमसी श्री नकुल पनागर एवं एमआईएस प्रशासक श्री सतीश यदु विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा श्री संजय जायसवाल, स. लोहारा के श्री संतोष भास्कर एवं श्री गुप्ता, बोडला के श्री भानु चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में सम्मिलित हुए।
प्राथमिक एजेंडा रहा गुणवत्ता उन्नयन व निरीक्षण प्रणाली
जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए ठोस रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने समेकित परीक्षा परिणामों की प्रगति को निरंतर सुधारने, विद्यालय स्तर पर सघन निरीक्षण अभियान चलाने तथा जिला, विकासखंड व संकुल स्तर पर प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन की मासिक समीक्षा बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करने पर बल दिया।
निःशुल्क योजनाओं की प्रगति और पारदर्शिता पर जोर
जिला शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण पूर्व टीबीसी सीजी एप से स्कैनिंग कार्य अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गणवेश, पाठ्यपुस्तक एवं सरस्वती सायकल योजना की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। इसके साथ ही “एक वृक्ष मां के नाम“ योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण लक्ष्य की पूर्ति, विद्यालय भवन व किचन शेड की स्वच्छता तथा प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की बात कही।
डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का समुचित उपयोग
सी.जी. स्कूल पोर्टल के भ्त्डप्ै मॉड्यूल में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सत्र 2025 के लिए अचल संपत्ति विवरण अद्यतन करना, ऑनलाइन अवकाश आवेदन प्रक्रिया को लागू करना एवं शिक्षक पदस्थापन की अद्यतन जानकारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
प्रवेश, प्रमाण पत्र एवं परीक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेशित बच्चों का निरीक्षण के दौरान दस्तावेज सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र, संस्थानवार शिक्षक दर्पण की जानकारी अद्यतन रखने तथा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए सभी पात्र विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया।
योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी ने इन्सपायर अवार्ड 2025-26 के लिए समयावधि में पंजीयन कराने, युक्तियुक्तकरण उपरांत कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों की जानकारी प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सभी अधिकारियों ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समन्वय के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। जिला शिक्षा अधिकारी ने समापन अवसर पर कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पारदर्शी प्रशासन ही हमारी प्राथमिकता है। इस दिशा में सभी अधिकारी पूर्ण सजगता व जवाबदेही के साथ कार्य करें।