कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कलेक्टोरेट परिसर में किया कदम पौधे का रोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कलेक्टोरेट परिसर में किया कदम पौधे का रोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
जिले वासियों से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील
कवर्धा, 18 जुलाई 2025। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर में कदम के पौधे का रोपण कर हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधा रोपण न केवल प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि भावी पीढ़ियों को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सौंपने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने राज्य शासन द्वारा संचालित ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की सराहना करते हुए इसे भावनात्मक और पर्यावरणीय दृष्टि से अत्यंत प्रेरणादायक पहल बताया। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर एक पेड़ मा के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण सुनिश्चित करें।
पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. मोनिक कौडों, श्री विनय पोयम, श्री नरेंद्र पैकरा सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और पर्यावरण के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।