छत्तीसगढ़

गरीब आदिवासियों को 15 जोड़ी बैल का निःशुल्क वितरण

गरीब आदिवासियों को 15 जोड़ी बैल का निःशुल्क वितरण

निःशुल्क बैल जोड़ी पाकर बैगा आदिवासियों के चेहरे खिल उठे

बिलासपुर, 17 जुलाई 2025/ कोटा विकासखंड के ग्राम करवा में गरीब आदिवासियों को 15 बैल जोड़ी का वितरण किया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर पशुधन विकास विभाग द्वारा गांव पहुंचा कर निःशुल्क बैल जोड़ी सौंपे गए। ये वे बैल हैं, जो कि सड़क पर बैठे पकड़े गए थे। किसी भी व्यक्ति ने इनके मालिक होने का दावा नहीं किया। पशु आश्रय स्थल में कुछ दिन रखने के बाद इन्हें जोड़ी बनाकर गरीब आदिवासियों में कलेक्टर के निर्देश पर बांटा गया। इस तरह आगे भी आवारा बैल और गायों को बैगा, बिरहोर सहित गरीब लोगों में बांटा जायेगा। पिछले साल इस तरह करीब डेढ़ सौ बैल जोड़ी बैगा आदिवासियों में बांटे गए थे। आज उनके लिए खेती किसानी में काफी मददगार साबित हो रहे है। जिला प्रशासन के इस निर्णय पर उन्होंने काफी प्रसन्नता व्यक्त की है। इस अवसर पर संयुक्त संचालक , पशु चिकित्सा शल्य चिकित्सक डॉ रघुवंशी सहित पंचायत के सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button