थाना तखतपुर द्वारा “सियान चेतना”/ “वृक्षा रोपण”का आयोजन

थाना तखतपुर द्वारा “सियान चेतना”/ “वृक्षा रोपण”का आयोजन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपुर निरीक्षक अनिल कुमार अग्रवाल एवं समस्त थाना स्टाफ द्वारा ‘‘सामुदायिक पुलिसिंग‘‘ अन्तर्गत चेतना अभियान‘ में सियान चेतना, कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 17.07.2025 को किया गया जिसमें तखतपुर के वरिष्ठ नागरिक एवं सामाज सेवियों को आमंत्रित किया गया ।आगतुक वरिष्ठ नागारिकों, सामाज सेवी एवं पत्रकार बंधुओं को पौधा गमला भेंट कर स्वागत किया गया।वरिष्ठ नागरिकों के हांथो पुलिस जवान के साथ मिलकर थाना परिसर में 50-60 छांयादार पौंधों एवं वृक्षों का रोपण किया गया एवं इस अवसर पर वरिष्ठ जनों द्वारा अपना अनुभव साझा करते हुए समाज में पुलिस की उपयोगिता के बारे में संबोधन देते हुए जय-जवान, जय-सियान का नारा भी दिए।