छत्तीसगढ़
पर्यावरण संरक्षण हेतु, एक पेड़ मां के नाम– अंतर्गत -बरगद का पौधा भी रोपा गया ।

आज दिनांक 14/07/20245 श्रावण मास के प्रथम सोमवार,को कबीरधाम जिले के प्राचीन बुढा महादेव मंदिर से,18 किमी.भोरमदेव पदयात्रा में,पूर्व जिलाधीश-कबीरधाम “आईएएस”सिद्धार्थ कोमल परदेशी जी शामिल होकर भोलेबाबा का आशीर्वाद लिए,साथ थे सहायक संचालक महेंद्र कुमार गुप्ता, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी -संजय जायसवाल ,क्रीड़ा अधिकारी दिनेश साहू,शिक्षक-छत्रपाल पुरी गोस्वामी,दुर्गेश कुमार साहू,जिला ब्यूरो चीफ शैलेन्द्र उपाध्याय ।
उक्त अवसर पर,
पर्यावरण संरक्षण हेतु, एक पेड़ मां के नाम— अंतर्गत -बरगद का पौधा भी रोपा गया ।