विधायक अनुज के घोषणा व पांच गाँवो के ग्राम सभा प्रस्ताव के बावजूद अभी तक प्रशासन ने नही किया दोन्दे खुर्द गाँव मे शराब दुकान निरस्तीकरण का आदेश जारी , ग्रामीणों में भारी आक्रोश

विधायक अनुज के घोषणा व पांच गाँवो के ग्राम सभा प्रस्ताव के बावजूद अभी तक प्रशासन ने नही किया दोन्दे खुर्द गाँव मे शराब दुकान निरस्तीकरण का आदेश जारी , ग्रामीणों में भारी आक्रोश
नवीन शराब दुकान स्थापना के विरोध में लगातार 17 दिनों से ग्रामीण संघर्षरत है।
ज्ञात हो की ग्राम दोन्दे खुर्द में नई शराब दुकान स्थापना के विरोध में प्रस्तावित ग्राम दोन्दे खुर्द सहित आस पास के ग्राम लालपुर , मटिया , छपोरा , दोन्दे कला के ग्राम सभाओं में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित होने एवं विद्या के मंदिर ग्राम दोन्दे कला के शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के सार्वजनिक मंच से क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा जी के दोन्दे खुर्द – दोन्दे कला में उनके रहते शराब दुकान नहीं खोंलने देने की घोषणा के बावजूद अभी तक प्रशासन द्वारा प्रस्तावित शराब दुकान को निरस्त करने का आदेश जारी नही किया गया है जिससे कि ग्रामीणों में काफी आक्रोश है एवं भारी बारिश के बावजुद ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे है , जिससे कि उनके रोजगार एवं जीवन यापन के मुख्य साधन खेती से ग्रामीण वंचित होते दिख रहे है।
इस पूरे मामले को लेकर आज ग्रामीण व प्रतिनिधियो ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से कहाँ की ग्राम दोन्दे खुर्द में शराब दुकान खोंलने का आदेश जारी हुआ है जिसके विरोध में हम लोग लगातार संघर्ष कर रहे है , हम लोग प्रस्तावित ग्राम दोन्दे खुर्द सहित आस पास के 4 गाँवो के ग्राम सभा का प्रस्ताव भी आपको दे रहे है , एवं क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा द्वारा आबकारी उपायुक्त को पत्र लिखकर दोन्दे में शराब दुकान न खोंलने का आग्रह किया है तथा मंच से भी यह घोषणा उनके द्वारा किया जा चुका है , किंतु अभी तक दोन्दे में प्रस्तावित शराब दुकान के निरस्तीकरण का आदेश जारी नहीं किया गया है इस पर कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों के बातों को दरकिनार करते हुए उल्टा शराब दुकान खुलने के फायदे बताने लगे व गोल मटोल बात करने लगे , जिससे नाराज ग्रामीणों ने वहाँ से निकलकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष श्री चरण दास महंत जी से दोन्दे एवं अन्य जगहों पर प्रस्तावित नवीन शराब दुकान स्थापना के विरोध के सम्बंध में विधान सभा के प्रश्न काल मे बात रखने का निवेदन किये है। ग्रामीणों ने महंत जी को बताया कि कैसे ग्राम सभा के प्रस्ताव के बिना उनके गाँव मे शराब दुकान को शासन प्रशासन द्वारा थोपा जा रहा है।
ग्रामीणो ने आबकारी उपायुक्त को भी ज्ञापन सौपकर कहां की जब तक आपके विभाग के द्वारा निरस्तीकरण का आदेश जारी नहीं किया जाएगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि इस मामले में पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने भी पत्राचार कर मुख्यमंत्री से नई शराब दुकान खोंलने के निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया व शराब दुकान खोंलने के लिए प्रशासन द्वारा पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन करना बताया क्योंकि प्रस्तावित दुकानों के लिए ग्राम सभा प्रस्ताव / पंचायत प्रस्ताव कर अनुमति /अनापत्ति नही लिया गया है। दोन्दे खुर्द में नई शराब दुकान स्थापना के संबंध में उनके द्वारा रायपुर लोकसभा के सांसद एवं पूर्व मंत्री माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी को अवगत कराया है जिस पर सांसद जी द्वारा भी इस मामले में मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखने का आश्वासन दिये है।




