छत्तीसगढ़

कुंवा में गिरे मेढक और मुर्गा निकलना पड़ा महंगा गई जान

गत दिवस सीपत के पास स्थित ग्राम ऊनी में एक पुराने कुएं में एक मेढक मारा हुआ पड़ा था, जिसे देखकर पुत्र ने निकलने का प्रयास किया और वही बेहोश हो गया, जिसे देखकर पिता भी कुएं में उतरा और वह भी बेहोश हो गया बाद में दोनों। की मौतें हो गई थीं।
कल बेलगहना क्षेत्र के ग्राम करही कछार में रहने वाले किसान का मुर्गा कुएं में गिर गया था मुर्गी को कुएं से निकलने के लिए उतरे बड़े भाई को बेसुध होते देख छोटा भाई भी आनन फानन में कुएं में उतर गया। कुएं में जहरीली गैस के चलते दोनों भाइयों की मौत हो गई।
बेलगहना चौकी प्रभारी राज सिंह ने बताया कि करही कछार में रहने वाले दिनेश पटेल किसान थे उन्होंने घर में मवेशियों के साथ ही मुर्गियां भी पाल रखी थी। शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे उनका एक मुर्गा घर के पीछे बाड़ी में बनाएं कुएं में गिर गया। इसकी जानकारी होने पर दिनेश अपने मुर्गे को निकालना कुएं में उतरे। इस दौरान उनका छोटा भाई दिलीप पास नहीं था कुएं में उतरते ही दिनेश बेसुध हो गए इसे देख दिलीप भी आनन फानन में कुएं में उतर गया कुएं में जहरीली गैस होने के कारण दोनों की मौत हो गई।

👉अनुपयोगी कुएं में उतरने से पहले लगाएं गीला मास्क
सीएमडी कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर हर्ष शर्मा ने बताया कि अनुपयोगी या ऐसे कुएं जहां से पंप द्वारा पानी निकाला जाता है उसमें मेथेन या कार्बन मोनोऑक्साइड गैस हो सकता है इससे इंसानों की मौत हो तक हो सकती है। कुएं में उतरने से पहले गीला मास्क लगाना चाहिए। अगर संभव हो तो पहले गैस निकलने वाले पंप कुएं के अंदर डालकर चला लेना चाहिए, जिससे गैस बाहर आ जाएगी। गैस पूरी तरह से बाहर निकली है या नहीं यह जाचने के लिए जलती हुई लालटेन रस्सी में बांधकर कुएं में उतारे अगर लालटेन बुझ जाए तो कुएं में बिल्कुल नहीं उतरना चाहिए, यह खतरनाक जानलेवा हो सकता है।
यह सावधानी जरूरी

बिना जांच के कभी भी कुएं में न उतरे ।

जांच के समय हमेशा आसपास में लोग और रस्सी बांधे व्यक्ति साथ रखें।

मास्क या ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना अंदर ना जाए।

अगर किसी को गैस का संदेह हो तो तुरंत दमकल या एसडीआरएफ से संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button