छत्तीसगढ़
राज्यपाल श्री डेका ने घायल जवानों का जाना कुशलक्षेम

राज्यपाल श्री डेका ने घायल जवानों का जाना कुशलक्षेम
रायपुर,11 जुलाई 2025/ राज्यपाल रमेन डेका ने आज रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में पहुंचकर सीआरपीएफ के घायल जवान मंटू नाथ (निवासी असम राज्य )और राजवीर सिंह (निवासी गुजरात राज्य) का कुशलक्षेमजाना। ये जवान 8 जुलाई को नक्सलियों द्वारा बीजापुर में किये गए आईडी विस्फोट में घायल हो गए थे। राज्यपाल ने घायल जवानों से चर्चा की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। राज्यपाल ने जवानों का उपचार कर रहे चिकित्सकों से बातचीत कर उनके समुचित उपचार के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने उनके इलाज में किसी भी प्रकार की अवश्यकता की स्थिति में सरकार की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की ।