देश दुनिया

पूरा भरने में सवा 7 फीट पानी की जरूरत; कोलार, कलियासोत-केरवा में भी आवक

राजधानी भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी है। सोमवार रात 1 इंच पानी गिरा। वहीं, मंगलवार को भी रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जलस्रोतों में भी पानी बढ़ गया है। बड़ा तालाब, कोलार, कलियासोत और केरवा में पानी की आवक जारी है।भोपाल में अब तक औसत 11 इंच बारिश हो चुकी है। मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट है। ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा। वहीं, मौसम विभाग ने सीहोर में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। सीहोर में तेज बारिश होने से कोलांस नदी उफान पर आएगी, जिससे बड़ा तालाब में पानी और बढ़ेगा।

कई इलाकों में जलभराव तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव जैसे हालात भी बन रहे हैं। इनमें हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैंड, अशोका गार्डन, शिवनगर, करोंद आदि शामिल हैं।

अब तक 3 इंच ज्यादा हुई बारिश मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में अब तक 3 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। अब तक की औसत बारिश 8 इंच है, जबकि 11 इंच पानी गिरा है।

जलस्रोतों में बढ़ा पानी

  • बड़ा तालाब: इसकी जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है। अभी इसमें 1659.55 फीट पानी है। इसे पूरा भरने में अभी सवा 7 फीट पानी की जरूरत है। पिछली बार बड़ा तालाब जुलाई में ही भर गया था। सोमवार को तेज बारिश होने से तालाब में पानी भी बढ़ा। मंगलवार को भी आवक जारी है।
  • कोलार डैम: इसका वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1486.97 फीट पानी जमा है। इस हिसाब से यह काफी खाली है। कोलार डैम से ही भोपाल शहर के 40% हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है। दो दिन से जारी बारिश से डैम में पानी बढ़ा है।
  • केरवा डैम: कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक1651.31 फीट पानी आ चुका है। पानी की आवक जारी है।
  • कलियासोत डैम: डैम का वॉटर लेवल 1648.12 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी 11 फीट खाली है। बड़ा तालाब के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खुल जाएंगे।

Related Articles

Back to top button