छत्तीसगढ़

मिनाक्षी ट्रेडर्स फर्म के वसूली रकम 35,00000 रू का गबन करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

♦ मिनाक्षी ट्रेडर्स फर्म के वसूली रकम 35,00000 रू का गबन करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

नाम आरोपी
(1) अमन शुक्ला पिता सतीश शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी आदर्श कालोनी सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग. ।

विवरण
मामाले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनोज सिंह पिता बी. सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी अशोक नगर सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया है कि अमन शुक्ला निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर को संस्थान में अक्टूबर 2023 से संस्थान प्रबंधक सतीश अग्रवाल के द्वारा काम पर रखा गया था, अमन शुक्ला के द्वारा हमारे संस्थान में के विभिन्न दुकानों को बेचे गये लाफार्च ( नुवोको) सीमेंट व श्री सीमेंट का बिक्री का रकम वसूल कर फर्म में मालिक के पास जमा करता था, माह जनवरी 2025 में जब संस्था का के मालिक व एकाउंटेड द्वारा आवक-जावक का हिसाब किये तब पता चला कि अमन शुक्ला के द्वारा अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए उपयोग किया है, पुरा हिसाब मिलान करने पर अमन शुक्ला के द्वारा विगत 06 माह से 3500000रू का फर्म के वसूली रकम का अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए उपयोग कर गबन किया है जिस पर थाना सिटी कोतवाली में दिनांक 19. 06.25 को अप.क्र.-326 / 25 धारा 316 (2) ,316 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी के पेश करने पर दस्तावेज गवाहों के समक्ष जप्त किया गया हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर आरोपी की पता साजी किया गया जो आरोपी को उसके निवास से दबिश देकर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने पर आरोपी अमन शुक्ला पिता सतीश शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी आदर्श कालोनी सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज गया है ।
उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उनि चंदन सिंह मरकाम . आर – गोकुल जांगडे, धिरेन्द्र सिंह, राहुल जगत एवं नवल पैकरा का विशेष योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button