छत्तीसगढ़

अश्विन में वैष्णव ने की चार नई अमृत भारत ट्रेनों को चलाने की घोषण

अश्विन में वैष्णव ने की चार नई अमृत भारत ट्रेनों को चलाने की घोषणा
पटना-नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस
दरभंगा-लखनऊ एवं मालदा टाउन-लखनऊ के मध्य एक-एक साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन
सहरसा और अमृतसर के मध्य अमृत भारत ट्रेन
जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड के लिए नई ट्रेन

बिहार दौरे पर गए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को एक साथ पांच नई ट्रेनों की सौगात दी। इनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। उन्होंने पटना और दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा की और कहा कि जल्द ही बिहार के कुछ नई परियोजनाओं की मंजूरी दी जाएगी जिनमें 1156 करोड़ की लागत से 53 किमी लंबी भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाईन, 2017 करोड रुपये की लागत से 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया का दोहरीकरण तथा
3000 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी रामपुर हाट-भागलपुर का दोहरीकरण परियोजनाएं शामिल हैं ।

उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द ही दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आफ इंडिया (एसटीपीआई) का उद्घाटन किया जाएगा। इनमें 53 करोड की लागत से पाटलिपुत्र में तथा 10 करोड़ की लागत से दरभंगा में निर्मित एसटीपीआई शामिल हैं ।

Related Articles

Back to top button