सोलर का मिल रहा लाभ बिजली बिल से मिली मुक्ति

सोलर का मिल रहा लाभ बिजली बिल से मिली मुक्ति
जांजगीर, चांपा, अकलतरा/
जांजगीर जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से जिले के विभिन्न ब्लॉक के ग्राम और नगर में घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल किया गया है जिसका सीधा लाभ अब ग्राहकों को मिल रहा है महंगी बिजली बिल से राहत मिल रही इसी कड़ी में ग्राम तरोद,खटोला ,अकलतरा नगर पहरिया,मुड़पार,शक्ति बाराद्वार सहित कई स्थानों में सोलर पैनल शारदा कंस्ट्रक्शन द्वारा सोलर इंस्टॉल किया जहां बिजली उपभोक्ताओं का बिलिंग माइनस में हो रहा है ग्राम तरोद के उपभोक्ता अतुल सिंह ने बताया कि वर्तमान में उनकी बिजली की बिलिंग माइनस तेरह सौ हुआ है जिससे उन्हें और सभी प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना का लाभ ले रहे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है राज्य सरकार द्वारा 30 प्रतिशत सब्सिडी की घोषणा होने के बाद विद्युत ग्राहक इस योजना का लाभ लेने के लिए ज्यादा उत्साहित है ।