छत्तीसगढ़

शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से क्षुब्ध होकर आरोपियों ने चाकू एवं चूड़ा से किये वार।

♦ क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार।

♦ शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से क्षुब्ध होकर आरोपियों ने चाकू एवं चूड़ा से किये वार।

♦ घटना कारित कर आरोपीगण हो गये थे फरार।

♦ प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार।

नाम आरोपी –

रेहान खान उर्फ रेहान मोमिन पिता मोह. मनसूर मोमिन उम्र 20 वर्ष निवासी बंधवापारा चौबे कालोनी सरकण्डा।

विवरण –
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राज कुमार साहू पिता सुरेष साहू उम्र 43 वर्ष निवासी बंगालीपारा सरकण्डा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 05.07.2025 के शाम 05.30 बजे यह श्याम अस्पताल में था तभी इसका लड़का योगेष साहू फोन कर बताया कि वह शाम करीब 05.00 बजे अषोक नगर चौक कॉफी हाउस के पास चाय दुकान के सामने खड़ा था तभी बंधवापारा में रहने वाला रेहान खान एवं उसका साथी तुषार उर्फ पप्पू मोटर सायकल में आया और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा जिसे पैसे देने से मना करने पर दोनो अष्लील गाली गलौच करने लगे जिसे मना कने पर तुषार उर्फ पप्पू मोटर सायकल से उतर कर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने पास रखे चाकू से मारा जो बांये हाथ में लगा है, तभी रेहान खान अपने हाथ के चुड़ा निकालकर सिर के पीछे मारा है, मुझे ईलाज के लिए 112 से सिम्स अस्पताल लाये हैं, जिसे जाकर देखा तो इसका लड़का योगेष साहू का सिम्स अस्पताल में ईलाज चल रहा है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध मंे तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा बदमाषों को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश कर बंधवापारा में घेराबंदी कर आरोपी रेहान खान उर्फ रेहान को सकुनत पर पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त चूड़ा बरामद कराया जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी तुषार उर्फ पप्पू फरार है जिसे शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button