छत्तीसगढ़

पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी : शारदा साहूl

पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी : शारदा साहूl

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोटा विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम कुआजति में मार्गदर्शक सेवा संस्थान के तत्वावधान में पर्यावरण दिवस कार्यक्रम रखा गया ।
उक्त कार्यक्रम में श्री कृष्ण कुमार जगत सरपंच ग्राम पंचायत रानी बछाली ,श्री गोपाल श्रीवास अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति कुआजति , श्री भागवत श्रीवास अध्यक्ष वन अधिकार समिति कुआजति ,,श्री प्रमोद साहू संकुल समन्वयक रानीबछाली ,श्री त्रिभुवन सिंह मरावी प्रधान पाठक शा. प्राथमिक शाला कुआजति,,श्री दीपक साहू शिक्षक,श्री श्रवण कुमार यादव ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत रानी बछाली एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की की गई।
संस्था के कार्यकर्ता अमृका प्रसाद ने संस्था के द्वारा चलाया जा रहा कार्यो पर फोकस करते हुए वनाधिकार कानून क्रियान्वयन पर जानकारी दी गई,जिसके तहत जल जंगल जमीन हो रहे खतरों को रोकने के लिए हम सब को मिलकर आगे आने की आवश्यकता है जंगलो के लगातार हो रहे कटाई के प्रति चिंता ब्यक्त करते हुए कहा कि लोग वनो के विनाश के लिए आतुर है पर वे नही समझ पा रहे हैं कि समस्त जीव जगत का अस्तित्व जंगलो पर ही टिका हुआ है,जंगल न रहने से हमे शुद्ध प्राण वायु कहा मिल पायेगा अच्छी फसल के लिए पर्याप्त पानी की जरूरत होता जो बृक्षों से ही सम्भव है अल्प बृष्टि होने से बार बार अकाल की स्थिति निर्मित होने का डर बना हुआ है अतः हमें अपने सीमित प्राकृतिक संशाधनों का समुचित उपयोग करते हुए वनो की संरक्षण सवंर्धन करना अति आवश्यक है जिससे पर्यावरण में स्वच्छता बनी रहे ।
संस्था के कार्यकर्ता शारदा साहू ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाये देते हुए कहा कि कोई भी जीव का अस्तित्व उसके आस पास के पर्यावरण पर निर्भर रहता है,स्वस्थ जीवन शैली के लिए पर्यावरण का स्वच्छ व शुद्ध होना आवश्यक है इसके लिए हमे सार्वजनिक स्थलों स्कूल के मैदान ,गोठान आदि जगहों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनके शुरक्षा का दायित्व सामुदायिक रूप से लेना होगा।

प्रमोद साहू ने पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा की दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे प्रदूषण को रोकने के उपायों में से वृक्षारोपण भी एक उपाय है। वृक्षारोपण होने से प्रकृति का सौंदर्य भी बढ़ता है और अनेक जीवों को लाभ पहुंचता है।वृक्ष सभी जीवों के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और मनुष्यों के लिए तो ये किसी वरदान से कम नहीं है।अतः प्रत्येक जीव का जीवन किसी ना किसी रूप से वृक्षों पर निर्भर है।
इसके अतिरिक्त वृक्ष हमें शुद्ध वायु एवं तपती गर्मी में छाया प्रदान करते हैं। मनुष्य वृक्षों की छांव में रहकर स्वयं को सूर्य की गर्मी से बचा लेता है।
इतना सब कुछ देने के पश्चात भी मनुष्य आज लगातार वृक्षों की कटाई करने में लगा हुआ है और इनके महत्व को अनदेखा कर रहा है। यही कारण है कि प्रदूषण एवं प्राकृतिक आपदाओं का सामना मनुष्य को करना पड़ रहा है। पृथ्वी का तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है, जो समस्त संसार के लिए एक चिंता का विषय बन चुका है और जिस पर ध्यान देना भी अति अनिवार्य है।
कृष्ण कुमार जगत ने ग्रामीणों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि वृक्षारोपण करना प्रत्येक मनुष्य का धर्म होना चाहिए। पर्यावरण दिवस पर संदेश दिया गया ।

Related Articles

Back to top button