छत्तीसगढ़

थाना रतनपुर मोटर सायकल चोरी के 04 माह से फरार आरोपी को पकड़ने में रतनपुर पुलिस को मिली सफलता।

थाना रतनपुर मोटर सायकल चोरी के 04 माह से फरार आरोपी को पकड़ने में रतनपुर पुलिस को मिली सफलता।
🔶 आरोपी अन्य और कई चोरी के मामलों में जा चुका है जेल ।
गिरफ्तार आरोपी :-

  1. रवि विश्वकर्मा ऊर्फ विक्की पिता बलदाउ विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी रेस्ट हाउस के पास रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
    —–00—–
    दिनॉक 07/04/2025 को करैहापारा रतनपुर निवासी शिशिर पटेल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनाँक 05/04/2025 को अपने मोटर सायकल से रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन करने गया था । मंदिर से दर्शन करने पश्चात घर वापस जाने के लिये पार्किंग में अपने मोटर सायकल के पास गया तो देखा कि प्रार्थी का मोटर सायकल हीरो होण्डा पैशन प्रो को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। दौरान विवेचना के पार्किंग स्थल में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चेक करेन पर आरोपी नाबालिक कन्हैया लाल सूर्यवंशी व रवि विश्वकर्मा के द्वारा चोरी कर ले जाते देखा गया। जिस पर नाबालिक को पूर्व में गिरुफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। तथा प्रकरण के आरोपी रवि विश्वकर्मा ऊर्फ विक्की दिनाँक घटना से फरार था । जिसकी थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश की जा रही थी। उक्त फरार आरोपी रवि विश्वकर्मा ऊर्फ विक्की के घर में होने की सूचना पर आरोपी को थाना रतनपुर पुलिस आरोपी के घर में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान, आर. कीर्ति पैकरा, राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button