जनता ने विकास पर लगाई मुहर, उनका विश्वास कम नहीं होने देंगे: नपं अध्यक्ष

पलारी सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- नगर की जनता ने विकास पर अपनी मुहर लगाई है, विकास किए हैं अौर करेंगे। जनता का विश्वास कम नही होने देंगे। उक्त बातें नगर पंचायत में भाजपा की शानदार जीत पर रविवार को नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा व सभी पार्षदों ने नगर में बाजे-गाजे और आतिशबाजी से साथ रैली निकालकर जनता का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सांसद गुहाराम अजगले, जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, पूर्व अध्यक्ष घासीन वर्मा, चुनाव प्रभारी अनिल पांडेय, विपिन बिहारी वर्मा, मंडल अध्यक्ष नंद वर्मा, सेवक वर्मा, तेजी वर्मा, महेंद्र साहू, मिथलेश मुकेश साहू, नगर उपाध्यक्ष नरसिंह सोनू निर्मलकर, पार्षद ताजेंद्र कन्नौजे, टुकेश्वरी वर्मा, डॉ. जाल, हरिश्चंद्र गेन्डरे, रवि धुव्र, नूतन वर्मा, हुलास वर्मा, पीला राम, अनूप साहू, मनोज वर्मा, महेंद्र वर्मा, पवन, जगदीश, विकास, भोला, संकेत, विकास, तुका, डोमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय से एक खुली जीप में सवार नेताओं एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष, पार्षद पैदल चलते हुए सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किए।
रैली में नपं अध्यक्ष और पार्षदों-भाजपा नेताअों ने जनता का आभार जताया
पलारी. नगर में रैली निकालकर नवनिर्वाचित नपं अध्यक्ष, पार्षद अौर भाजपा नेताओं ने जनता का आभार व्यक्त किया।
भाजपा शासन में नगर में 5 साल में सभी सुविधाएं मिलीं
मुख्य अतिथि अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विकास किए हैं, विकास करेंगे, जनता का विश्वास कम नहीं होने देंगे। उन्होंने भाजपा शासन काल में नगर में हुए विकास की बात कहते हुए कहा कि पलारी अब शहर का रूप ले चुका है। हर कोई यहां का निवासी बनना चाहते हैं, क्योंकि एक छोटे शहर में जो चीजें होना चाहिए, वे सब पलारी में है। उन्होंने कहा कि गार्डन, नगर भवन, स्ट्रीट लाइट सीसी सड़क, कर्मचारी आवास, आईटीआई, पलारी कॉलेज में एमए, रजिस्ट्री कार्यालय जैसी अनेक सुविधाएं नगर में पिछले पांच साल में हैं, जिससे पलारी की एक अलग पहचान बनी है। इसी सब विकास और भाजपा के काम पर विश्वास कर जनता ने नगर की बागडोर यशवर्धन वर्मा मोनू को सौंपी है और इस विश्वास को हम कायम रखेंगे। सांसद गुहाराम ने कहा कि जनता ने विकास और भाजपा पर विश्वास जताया है, जिसका हम सब दिल से आभार व्यक्त करते हैं। जिला अध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े ने कहा कि जनता को भाजपा पर पूरा भरोसा है, इसलिए ये नगर की जिम्मेदारी हमें सौंपी है।
अध्यक्ष बोले- सेवक की तरफ काम करेंगे
आभार रैली में नवनिर्वाचित अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा ने कहा कि पलारी की जनता का 5 साल पूरी निष्ठा और ईमानदारी से सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभापति रहते हुए नगर विकास के लिए अपने बड़े नेताओं के आशीर्वाद से विकास के नए आयाम लिखे हैं जो आगे भी जनता के आशीर्वाद से निरंतर जारी रहेगा। वे नेता नहीं एक सेवक की तरह काम करेंगे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100