बलात्कार के आरोपी को हिरीं पुलिस द्वारा किया गया चंद घंटे में गिरफ्तार

बलात्कार के आरोपी को हिरीं पुलिस द्वारा किया गया चंद घंटे में गिरफ्तार
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
अपराध क्रमाक 173/2025
धारा 64(1),331(3) बीएनएस
आरोपी :- मुकेश कुमार जगत पिता छोटे लाल जगत उम्र 22 साल साकिन सरसेनी थाना हिरीं जिला बिलासपुर छ.ग.
विवरणः मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.07.2025 को थाना हीरी क्षेत्र। की पीड़िता थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कि दिनांक 01.07.2025 के दोपहर 02:30 बजे ये अपने घर पर अकेली थी तभी गांव का मुकेश कुमार जगत आया और घर अंदर घूसकर जबरदस्ती इसके साथ गलत काम बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अगवत कराया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी. आर. टण्डन के विशेष मार्ग दर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़िता का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। तथा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी मुकेश कुमार जगत पिता छोटे लाल जगत उम्म्र 22 साल साकिन सरसेनी थाना हिरीं जिला बिलासपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।