पचपेड़ी थाना के अंतर्गत ग्राम धूर्वाकारी तथा रैल्हा में सियान चेतना कार्यक्रम किया गया ।**

पचपेड़ी थाना के अंतर्गत ग्राम धूर्वाकारी तथा रैल्हा में सियान चेतना कार्यक्रम किया गया ।
** ग्राम पंचायत धूर्वाकारी तथा ग्राम पंचायत रैल्हा के सरपंच सचिव व अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि गण का मिला सहयोग **
विवरण:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में चेतना के अंतर्गत सियान चेतना कार्यक्रम करने को निर्देशित किया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) महोदया बिलासपुर श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहल्ले के मार्ग दर्शन मिलने पर थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार द्वारा थाना पचपेड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूर्वाकारी तथा रैल्हा में जाकर दिनांक 02 .7.2025 को ग्राम पंचायत भवन धूर्वाकारी तथा ग्राम पंचायत रैल्हा में ग्राम पंचायत सरपंच ,सरपंच प्रतिनिधि ,सचिव व अन्य जनप्रतिनिधि गण की उपस्थिति में वृद्ध जनों को सम्मान पूर्वक रखने, उनकी देखरेख करने के लिए लोगों से अपील किया गया। वृद्ध जन सुरक्षा अधिनियम 2007 के बारे में बताया गया। साथ ही साथ साइबर फ्रॉड तथा नशा मुक्ति के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया। लोगों से अपील किया गया कि कोई भी सूचना मिलने पर बीट प्रभारी और बीट आरक्षक को तत्काल सूचना देवे । अंत में वृक्षारोपण किया गया।