चिकित्सक का जीवन सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक : कौशिक

चिकित्सक का जीवन सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक : कौशिक
राष्ट्रीय चिकित्स्क दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशीक
चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ दे कर किया सम्मानित
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर बिल्हा विधानसभा अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिल्हा में स्वास्थ्य क्षेत्र में समर्पित सेवा दे रहे चिकित्सकों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर कौशिक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीमती शुभ्रा गरेवाल , ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकेश गुप्ता, डॉ. शरद गरेवाल, डॉ. निकिता कंवर, डॉ. गीता प्रधान, डॉ. देवेश प्रधान, डॉ. मनमीत थवाइत, डॉ. अजय पांडेय सहित समस्त चिकित्सकों को सम्मानित कर उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर श्री कौशिक ने कहा कि , एक मरीज के लिए डाक्टर की डिग्री नहीं, बल्कि उसका व्यवहार और इलाज की ईमानदारी मायने रखती है। मरीज वही डाक्टर पसंद करता है जो उसकी तकलीफ को समझे और सच्चे मन से इलाज करे। डाक्टर का त्याग अक्सर नजरों से ओझल रह जाता है यह दूसरों की सेवा में इतना डूबा होता है कि अपने परिवार तक को समय नहीं दे पाता। डाक्टर का जीवन सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक है।”
उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की मेहनत के कारण छत्तीसगढ़ का नाम आज चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक जाना पहचाना नाम है। उनके इस योगदान के लिए पूरा राज्य उनका आभारी है। श्री कौशिक ने सभी चिकित्सकों को बधाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वंदना जेंद्र जी, पार्षद श्री मनोज वर्मा जी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।