छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बंदी की मृत्यु की होगी दंडाधिकारी जांच
दुर्ग। केन्द्रीय जेल दुर्ग में दंडित बंदी छोटु उर्फ छुटकू पिता सोनू कलार को जेल गार्ड की अभिरक्षा में 28 दिसंबर की रात्रि में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दुर्ग भेजा गया था। चिकित्सक द्वारा परीक्षण एवं जांच में मृत घोषित किया गया। दंडित बंदी की मृत्यु हो जाने पर जिला दंडाधिकारी ने मृत्यु की जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छावनी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। मृृत्यु के संबंध में जांच बिंदु निर्धारित किया गया है। जिसमें विचाराधीन बंदी की मृत्यु के लिए जेलाधिकारी/कर्मचारी तो जिम्मेदार नहीं है। घटना किन परिस्थितियों में हुई, क्या इस घटना को टाला जा सकता था। अन्य बिंदु जो जांच अधिकारी उचित समझे। दंडाधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन 01 माह में प्रस्तुत किया जाएगा।