7.29 लाख रुपए की धोखाधड़ी जनपद पंचायत के पूर्व वीवो गिरफ्तारVIVO arrested before Janpad Panchayat fraud of Rs 7.29 lakh

7.29 लाख रुपए की धोखाधड़ी जनपद पंचायत के पूर्व वीवो गिरफ्तार
सब का संदेश
बिलासपुर विकास कार्यों के लिए पंचायत को मिले 7.29 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में मस्तूरी जनपद पंचायत के पूर्व सीईओ डीआर योगी को पुलिस ने गबन के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
मस्तूरी जनपद में बतौर सीईओ रहते हुए श्री जोगी ने विकास कार्यों के लिए पंचायत को मिले 7.29 लाख रूप यह धोखा घड़ी के जरिए किसी और के खाते में ट्रांसफर करा दिए जाने का आरोप है इस फर्जीवाड़े में जिला पंचायत सहायक प्रबंधक और कोकड़ी गांव के पूर्व सरपंच सहित पांच अन्य की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि इस फर्जीवाड़े को लेकर पंचायत में पदस्थ लेखापाल गायत्री गुप्ता ने पचपेड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी उल्लेखनीय है कि जनवरी 2020 में ग्राम कोकड़ी को विकास कार्यो के लिए रुपए दिए गए थे इन रूपों को बिना किसी हस्ताक्षर के पंचायत के खाते से गायत्री ट्रेडर्स सके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया इसे लेकर तत्कालीन जिला पंचायत सहायक प्रबंधक विजय जयसवाल जनपद डीआर जोगी सरपंच दिनेश कुमार पटेल सचिव रामनारायण सूर्यवंशी और पंचायत में क्लर्क सुरेश कुमार पर मामला दर्ज कराया गया जांच में सही मिलने पर पुलिस ने आरोपी पूर्व सीईओ को गिरफ्तार कर लिया।