छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शारदा विद्यालयम रिसाली में मनाया गया लोहरी एवं मकर संक्रांति

भिलाई। शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर में पूर्ण हर्र्षोंल्लास के साथ मकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व मनाया गया। लोहड़ी के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गई। विभिन्न वेषभूशा में भिन्न-भिन्न प्रकार से इस त्यौहार के विषय में जानकारी दी गई। इस दौरान हां किड्स विंग के बच्चों ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया वहीं विद्यार्थियों के लिए पंतग बनाने की प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें बच्चों ने आकर्शक पतंग बनाकर पतंगबाजी का भी आनंद उठाया। इसी कड़ी में नन्हें-नन्हें हाथों से लोहड़ी में आहूति देकर रंगा-रंग कार्यक्रम में साथ बड़े ही हर्शोल्लास से उत्सव को मनाया गया।

 

इस अवसर पर शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा,  चेयरमैन विपिन ओझा, मैनेजर ममता ओझा, विभोर ओझा, विद्यालय प्राचार्य गजेन्द्र भोई, हेड मिस्ट्रेस पुश्पा सिहं, सीनियर मिस्ट्रेस पूजा बब्बर ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया व मकर संक्रंाति की शुभकामनाएँ दीं ।

Related Articles

Back to top button