छत्तीसगढ़

आम जनता पस्त बिजली विभाग मस्त

आम जनता पस्त बिजली विभाग मस्त
कवर्धा.. उमस भरी गर्मी के साथ हल्की बारिश मे शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली के आंख मिचौली से परेशान है। शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र गोठिया जूनवानी छिरहा नया बस स्टैंड सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता मानो मुफ्त में बिजली का उपयोग करते हैं। क्योंकि बिजली बंद होने पर कोई ध्यान देने वाले नहीं है। मजे की बात यह है कि ना अधिकारी के ऊपर कोई कार्यवाही होता ना कर्मचारी के ऊपर सब बक्श दिए जाते है। वर्षों से जमे हैं जिन्हें कोई स्थानांतरण भी नहीं कर रहे हैं। जी हां बात बिजली विभाग की खामियों को लेकर हो रही है। जरा सी हवा पानी चली मतलब बिजली बंद दिन में होने पर कई घंटों लग जाते है तो रात में बंद होने पर पूरी रात और दिन आने और अपने समय पे काम करने निकलते दिन भर इंतजार करना पड़ता हैं।विभाग पर उच्च अधिकारियों का नियंत्रण नहीं है जिससे बेखौफ होकर काम करने से आम जनता पस्त है तो वहीं बिजली विभाग मस्त है। बारिश के मौसम मे सांप बिच्छू ज़हरीली कीड़े निकलना चालू हो गया है । कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती।या कहो होती रहती है। आखिर विभाग कब सुधरेगी या विभाग में कर्मचारी नहीं है।। अब देखना होगा कि आगे भी यही हाल रहेगा या सुधरेगा। बिजली विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शिकायत नंबर जारी करने और कार्यवाही करने की माँग की गई है

Related Articles

Back to top button