छत्तीसगढ़

बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना दुल्की लौह अयस्क खान से उत्पादित लम्पस एवं फाईन्स के प्रथम रैक निकली

भिलाई। दुल्की लौह अयस्क खान में स्थापित क्रसिंग एवं स्क्रीनिंग प्लांट से उत्पादित लम्पस एवं फाईन्स के प्रथम रैक को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट), मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेषक (वक्र्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के इस्सर, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डॉ एके पंडा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइन्स एवं रावघाट) तपन सूत्रधार, मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) समीर स्वरूप, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडीसी एवं बीई) संजय धर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

समारोह को संबोधित करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता ने दुल्की खान में अपनी पहली यात्रा का स्मरण करते हुए कहा कि दो वर्ष में ही उस सघन वन क्षेत्र से उच्च गुणवत्ता युक्त लौह अयस्क का उत्पादन कर दुल्की माइन्स के कर्मचारियों ने एक मिसाल कायम की है।

श्री दासगुप्ता ने इसी लगन एवं मेहनत से काम करने के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यपालक निदेषक (माइन्स एवं रावघाट),  मानस बिस्वास ने अपने प्रेरक उद्बोधन में दुल्की माइन्स के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा किए गए प्रयास की प्रषंसा करते हुए उत्पादन एवं क्वालिटी में सुधार लाने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यपालक निदेषक (वक्र्स) अंजनी कुमार ने दुल्की माइन्स से आने वाले उच्च गुणवत्तायुक्त लौह अयस्क की भिलाई इस्पात संयंत्र को आवष्यकता पर प्रकाश डाला।

ते हुए उत्पादन बढ़ाने एवं गुणवत्तायुक्त लौह अयस्क के प्रेषण से संयंत्र को होने वाले लाभों पर चर्चा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइन्स एवं रावघाट) तपन सूत्रधार द्वारा खान प्रबंधन के प्रयासों एवं दुल्की खान में हुई प्रगति एवं विस्तार का विवरण प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में आर सी बेहरा, पीके सिरपुरकर, अरूण कुमार, एस आर बास्के, अजय चतुर्वेदी, राकेष सिंह, डीके बलाम,  वागेस तिवारी, राकेष ठाकुर, अमित सिन्हा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button