खास खबर
शिवनी के शंकर केवट राहगीरों को करवा रहे हैं निः शुल्क भोजन

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- इस समय पूरा संसार कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहा है ऐसे में लेक दिल शख्सियत और इंसान ग्राम पंचायत सिवनी ग्राम पंचायत सिवनी जिला बिलासपुर के निवासी शंकर केवट परिवार सहित राहगीरों को भोजन देकर पुण्य का काम कर रहे हैं, लोगो को रास्ते मे खाने पीने की चीजें पैसे में भी नही मिल रहा है जिसकी प्रसशा सभी कर रहे है,आज हमारे समाज में ऐसे ही लोगों की आवश्यकता, है यह हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत है इनसे सभी को जागरूक होना चाहिए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100