व्यापारिक संस्था कैट ने ज़िला चिकित्सालय के डाक्टर्ज़ को करोना किट दिया *

*व्यापारिक संस्था कैट ने ज़िला चिकित्सालय के डाक्टर्ज़ को करोना किट दिया *
राष्ट्रीय स्तर की व्यापारिक संस्था *कन्फडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट )* की दुर्ग ईकाई के चैरमेन पवन बड़जात्या , अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी , महामंत्री महेश गणेशानी, आशीष निमजे , कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष देसलेहरा , मीडिया प्रभारी अनिल बल्लेवार, और संजय चौबे ने बताया की करोना किट के वितरण के लिए दुर्ग ज़िलाधीश से मुलाक़ात किए , उनको बताया गया की कैट द्वारा रायपुर में भी किट दिया गया है । उन्होंने सुझाव दिया की CMHO के माध्यम से दुर्ग ज़िला चिकित्सालय में देने से सभी डाक्टर्स को वितरण किया जाएगा , बढ़ते हुए कोरोना केस में इसकी ज़्यादा ज़रूरत डाक्टर्स को है । स्वास्थ अधिकारी श्री जे.पी.मेश्राम जी से भी मुलाक़ात किए तथा सिविल सर्जन श्री वाय.के.शर्मा जी को जिला अस्पताल के चिकित्सकों की सुरक्षा हेतु 200 नग करोना किट सुपुर्द किया गया ।इस अवसर पर सिविल सर्जन श्री वाय.के.शर्मा, डा.अखिलेश यादव, डा.विपिन जैन,संस्था के चैरमेन पवन बड़जात्या, अध्यक्ष मो.अली हिरानी, महामंत्री महेश गणेशानी, कोषाध्यक्ष आशीष निमजे उपस्थित रहे।