स्वच्छता दर्पण (ग्रामीण) रैंकिंग में कांकेर जिला को प्रथम स्थान!
स्वच्छता दर्पण (ग्रामीण) रैंकिंग में कांकेर जिला को प्रथम स्थान!
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कांकेर विनोद कुमार साहू- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के स्वच्छता दर्पण रैंकिंग में कांकेर जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिले के कलेक्टर श्री के.एल.चौहान तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅं. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में कांकेर जिले में चलाया गया स्वच्छता अभियान पूरे देश व छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅं. संजय कन्नौजे ने बताया कि वर्ष 2019-20 में भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा स्वच्छता दर्पण के निर्धारित मापदण्ड और सूचकांक जिसमें जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम पंचायतों में ओ.डी.एफ. स्वच्छता के स्थायित्व हेतु स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूहों द्वारा स्थायित्व कार्यक्रम का संचालन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ग्रामीण लोंगो के फीडबैक आदि मापदण्डों के आधार पर पूरे देश व छत्तीसगढ़ राज्य में कांकेर जिले का रैंकिंग प्रथम स्थान रहा है, इसके लिए कलेक्टर श्री चैहान द्वारा जिले के सभी स्वच्छ भारत मिशन की टीम को बधाई दिया है साथ ही और बेहतर कार्य करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता के लिए पूर्व में स्वच्छाग्राही के लिए कांकेर जिले को इसी वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100