Durg Corona Case: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, अब जिले में भी मिला संक्रमित, मचा हड़कंप

दुर्गः Durg Corona Case: भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की एक बार फिर एंट्री हो गई है। रायपुर के बाद दुर्ग जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। आज दुर्ग सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी ने इसकी पुष्टि की।
Durg Corona Case: बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीज को सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था। जिसके बाद उसने कोरोना टेस्ट कराया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि संक्रमित मरीज की अब तक कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। इधर कोविड के नए वेरिएंट को लेकर दुर्ग जिले के सभी अस्पतालों को पहले ही एडवाइजरी जारी की है।
Read More : Face Skin Care: भूलकर भी चेहरे पर ना लगाएं ये चीजें, हो सकता है नुकसान
भिलाई स्थित सीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल और लाल बहादुर शस्त्री सुपेला अस्पताल में संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था की गई है। राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. ऑक्सीजन प्लांट, जंबो सिलेंडर और आइसोलेशन वार्ड पहले से ही तैयार हैं, जिन्हें अब और बेहतर किया जा रहा है। सुपेला अस्पताल प्रभारी डॉ. पीयम सिंह ने बताया कि सुपेला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, आइसुलेशन वार्ड सहित सभी सुविधा उपलब्ध है और हम सब कोरोना से लड़ने तैयार है।