Uncategorized

नेपाल: ‘एवरेस्ट’ चोटी पर पहली सफल चढ़ाई के उपलक्ष्य में 10 भारतीय समेत 100 पर्वतारोही सम्मानित

काठमांडू, 27 मई (भाषा) हिमालय की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे द्वारा पहली सफल चढ़ाई की याद में मंगलवार को नेपाल में सम्मानित किए गए 100 से अधिक पर्वतारोहियों में 10 भारतीय पर्वतारोही भी शामिल हैं।

पर्यटन, संस्कृति और नागरिक उड्डयन मंत्री बद्री पांडे ने 29 मई को अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस से पहले एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले नेपाली और अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहियों को सम्मानित किया।

पांडे ने कहा, ‘‘नेपाल सरकार न केवल पर्वतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि हम पर्वतारोहियों की सुरक्षा और भविष्य की पीढ़ियों के लिए हिमालय के संरक्षण को लेकर भी चिंतित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए पहाड़ों की देखभाल और सुरक्षा करनी चाहिए।’’

नेपाल, भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, फिलीपीन, फलस्तीनी क्षेत्र और ब्रिटेन सहित अन्य देशों के 100 से अधिक पर्वतारोहियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

‘एवरेस्ट एलायंस नेपाल’ द्वारा आयोजित ‘एवरेस्ट पर्वतारोही सम्मेलन’ में भारत के 10 पर्वतारोहियों को सम्मानित किया गया जिनमें आशीष सिंह, निशा कुमारी, अनुजा वैद्य, बलजीत कौर, सुविधा कदलाग, सूर्य प्रकाश, शेख हिमांशु, सत्यरूप सिद्धांत, ज्योति रात्रे और अदिति शामिल हैं।

सम्मानित किए गए लोगों में नेपाल के मिंगमा शेरपा (8,000 मीटर से अधिक ऊंची सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाले पहले दक्षिण एशियाई पर्वतारोही) और सबसे कम उम्र के चीनी पर्वतारोही शू झू ओयुन शामिल थे।

न्यूजीलैंड के सर एडमंड हिलेरी और नेपाल के तेनजिंग नोर्गे शेरपा द्वारा 1953 में पहली बार एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई करने की याद में 29 मई को हर साल अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

Related Articles

Back to top button