गुमला गैंगरेप पर सियासत शुरू, बीजेपी बोली- हेमंत सरकार के 30 महीने में 3000 महिलाओं से हो चुका रेप Politics started on Gumla gang rape, BJP said – 3000 women were raped in 30 months of Hemant Sarkar

गुमला. झारखंड के गुमला में नाबालिग बहनों से गैंगरेप पर अब सियासत शुरू हो गई है. इस मामले को लेकर के राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोमवार को गुमला पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली. उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर आदित्य साहू, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, प्रदेश एसटी मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर उरांव भी मौजूद थे.भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बिशुनपुर के गुरदरी में जो घटना घटी है, वह काफी पीड़ादायक है. पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है. मैं यहां पीड़िता व पीड़ित परिवार से मिलने आया हूं.प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सूबे में जेएमएम और कांग्रेस की सरकार के 30 महीने में 3100 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो चुका है. इसकी जितनी भी निंदा की जाय, उतना कम है. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था गिरती जा रही है. गुमला के कई प्रखंडों में दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. मैंने उच्च अधिकारियों से बात की है. बिशुनपुर की घटना में नाबालिग बच्चियों का 164 का बयान दर्ज कराकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाने की मांग की है. साथ ही जो भी दोषी है, उनको कड़ी सजा मिले. इन बच्चियों की परवरिश राज्य सरकार से करने की मांग उन्होंने की.