छत्तीसगढ़

52 पत्ती ताश से रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले पर मोपका पुलिस का प्रहार

♦ 52 पत्ती ताश से रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले पर मोपका पुलिस का प्रहार

(1)अप क्र 758/25 धारा 3(2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022

जप्त – नगदी रकम 43390 रू, 52 पत्ती ताश

नाम आरोपी-
1- ईशान सिंह ठाकुर पिता संतोष उम्र 32वर्ष सा दाऊ बाबा मंदिर के पास तोरवा जिला विलासपुर
2- सुभाष सूर्यवंशी पिता फूलसिंह उम्र 35 वर्ष सा शिव मन्दिर के पास तोरवा
3- संतोष सूर्यवंशी पिता बाबूलाल उम्र 55 वर्ष शिव मंदिर के पास तोरवा जिला बिलासपुर
4-राजेन्द्र यादव पिता बलदाऊ उम्र 38 वर्ष सा बोलबम चौक के पास तोरवा जिला बिलासपुर
5- आकाश सूर्यवंशी पिता कुशल उम्र 32 वर्ष प्राइमरी स्कूल के पास तोरवा जिला विलासपुर,

विवरण
मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रहार अभियान के अंतर्गत अवैध जुआ सट्टा खेलने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देशानुसार व श्री राजेन्द्र जायसवाल (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं श्री सिद्धार्थ बघेल (रा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा , निरीक्षक निलेश पाण्डे थाना प्रभारी सरकंडा के मार्गदर्शन में दिनांक 25.05.2025 को टीम गठित कर मुखबिर सुचना पर रेड कार्यवाही कर छठ घाट मोपका के पास 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का जीत हार दाँव लगाकर जुआ खेलते हुए पाए जाने पर आरोपियों 1– ईशान सिंह ठाकुर पिता संतोष उम्र 32वर्ष सा दाऊ बाबा मंदिर के पास तोरवा जिला विलासपुर
2- सुभाष सूर्यवंशी पिता फूलसिंह उम्र 35 वर्ष सा शिव मन्दिर के पास तोरवा
3- संतोष सूर्यवंशी पिता बाबूलाल उम्र 55 वर्ष शिव मंदिर के पास तोरवा जिला बिलासपुर
4-राजेन्द्र यादव पिता बलदाऊ उम्र 38 वर्ष सा बोलबम चौक के पास तोरवा जिला बिलासपुर
5- आकाश सूर्यवंशी पिता कुशल उम्र 32 वर्ष प्राइमरी स्कूल के पास तोरवा जिला विलासपुर के सयुंक्त कब्जे से नगदी रकम 43390 रू,52 पत्ती ताश को विधिवत जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध धारा 3(2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भावेश शेंडे प्रभारी पु स के मोपका, प्रधान आर 11580 रविकान्त सैनिक,आर रमेश राठौर,आर मुरली भार्गव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button